बुधवार, 29 जुलाई 2009

ग्वार की फसल में खराबी तेज हवाओं से

ग्वार बाजार आज तेज रहा और कल जो लो प्रेशर की हवा बनी थी आज फ़ुस हो गई !कारण पश्चमी राजस्थान में धुल भरी हवाएं चल रही है जिससे पिछली बरसात में हुई बुवाई को नुकसान हो रहा है! पुराणी बिजाई में कोई नुकसान अभी नही है सिर्फ़ नई बिजाई वाले ग्वार में खराबी है! तेज धुल भरी हवा से ताजा बीज जमीन से बाहर आ जाने से ऐसा हुआ है !जानकर किसान अजीतसिंह जी बेलासर,विश्वजीत सिंह हरासर ,राजेन्द्रसिंह किलचू, धर्मेन्द्र जैन बाइपास,राजाराम बिश्नोई जैसिंग्देसर बताते है खेती की हालत खराब है कहते है आप ग्वार मोठ की बात करते है अभी जेसे हालत रहे तो खेती में लगाया खर्च केसे निकलेगा? बोले आप गांवो में बारानी जमीन वालों की हालत देखो अभी से नींद उडी हुई है ! खेर भगवान ने सावन में जैसे बरसात की सुनवाई की है वेसे ही आगे सुनवाई करेगा इस बात का भरोसा ही मजबूती और उमीद दिला रहा है !

1 टिप्पणी:

Admin ने कहा…

बहुत अच्छा । बहुत सुंदर प्रयास है। जारी रखिये ।

आपका लेख अच्छा लगा।


अगर आप हिंदी साहित्य की दुर्लभ पुस्तकें जैसे उपन्यास, कहानी-संग्रह, कविता-संग्रह, निबंध इत्यादि डाउनलोड करना चाहते है तो कृपया अपनी हिंदी पर पधारें । इसका पता है :

www.apnihindi.com