शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

वायदा एग्री कोमोडिटी का सरताज ग्वार अब वायदा से बाहर बेठा है

ग्वार की फसल फिर बाजार में आ गई है पर वायदा में न होने से ग्वार की रोनक नही सिर्फ हाजिर व्यापर में  लिवाल बिकवाल ही भावों की पूछ परख कर रहें है आम तौर पर तो पता ही नही लगता की वास्तविक भाव क्या है कंही 14500 बिक रहा है तो कहीं 13700 के भावों से ये भाव फर्क भी महज पचास किलोमीटर में है अब क्या हो गया है समझ ही नही आ रहा मिलवाले चुप बेठे है मुंह नही खोल रहे !ये आलम तो उस जींस का है जो वायदा बाजार में एग्री कोमोडिटी का सरताज हुआ करता था और इसी ग्वार की तेजी मंदी के पीछे दूसरी जिंसो में चाल आ जाती थी एक तरफ जंहा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आने वाली जिंसो का वायदा खूब आराम से चल रहा है वंही ग्वार को बाहर रखा गया है संगठित होकर सट्टा करने वालों ने इस सोने की मुर्गी को चीर दिया जिसका दंड किसान भर रहे है!एक नई बात यह की वायदा से किसी जींस को हटाने के लिए लोग मांग किया करते थे आज उसी वायदा में ग्वार को शामिल करने के लिए मेरे शहर बीकानेर में किसान धरना प्रदर्शन कर रहें है वायदा में अब सरताज के रूप में सोयाबीन और सोयातेल है देखते है आगे क्या होता है !

बुधवार, 31 अक्तूबर 2012

आज की गलती फिर एक गुलामी की दास्ताँ लिख सकती है !

लोकतंत्र  के चार खम्भों में से तीन पर भ्रस्टाचार के आरोप इन दिनों खूब जोर शोर से लग रहे है! ये क्या हो गया है हम किस रसातल में जा रहे है क्या उस रसातल से बाहर आने का कोई रास्ता मिलेगा ? या हम इस भ्रस्टाचार को स्वीकारने के आदि हो जायेंगे? जिस तरह आज हम रिश्वत खोरी के अभ्यस्त हो चुके है और मान चुके है की इतनी रकम लेकर कोई काम करता है तो ये बिचारे की मेहनत है जेसे कोई बाबु किसी फार्म को जमा करने के लिए 100 रुपय मांगता है तो ठीक है पर उसी काम के 500 मांगे तो वो बेईमान है गंदा है खराब है इसी तरह की धारणाये तो बन चुकी है यानि हमने इस रूप को स्वीकार कर लिया है ये सारी बातें हमारे मस्तिक में घर कर चुकी है और अब 2 कदम आगे बढ़ते हुए इसके बड़े रूप को स्वीकार करने जा रहे है जेसे बड़े -बड़े घोटाले सताधारियों के, उससे भी आगे विपक्ष की भूमिका निभाने वाले दलों की स्नदिघ्धता पूर्ण कारगुजारिया और बड़े मिडिया घरानों पर लगते आरोप कहाँ ले जा रहे है कोन सा खम्भा बचा है ? सिर्फ  एक खम्भा जिस पर अब तक भरोसा बचा है वो है  न्यायपालिका, क्या इस तरह बढ़ते भ्र्स्ताचारी दानव के मुंह से इस एक मात्र खंभे को भी हम बचा पाएंगे सोचना होगा आज की गलती फिर एक गुलामी की दास्ताँ लिख सकती है !