शुक्रवार, 19 मार्च 2010

ग्वार में मंदी के ही आसार

ग्वार वायदा थोड़ी घट बढ़ के साथ रहा बाजार जिस तरह चल रहा है कोई तेजी वाली बात फ़िलहाल नही है आने वाले समय में जेसे जेसे मानसून की खबरें आनी शुरू होगी बाजार में मंदी का वातावरण बनने लगेगा !मोसम की जानकारी रखने वालों का मानना है की आने वाला मानसून काफी अच्छा रहेगा और बाजार मंदा रहेगा !पर वायदा बाजार को हर रोज नई बात चाहिए और उस आधार पर लेना बेचना हो जाये इससे वायदा करने वालों का शगल भी पूरा हो जाता है !हल्दी ने तूफान मचा रखा है हल्दी में बात तेजी या मंदी की नही है बल्कि रोजाना होने वाले अप -डाउन ने सबको हेरत में डाल रखा है !एक ही दिन में उपर और निचे दोनों सर्किट पता नही कहाँ से और केसे हो रहा है !इस तरह का व्यापर एग्री-कोमोडिटी के लिए ठीक नही है लगाम लगाने की जरूरत है !उमीद है वायदा कारोबार देखने वाली सरकारी संस्थाए इस और कोई ठोश कदम उठाएगी !चने में तेजी जल्दी आने वाली नही है !

शुक्रवार, 12 मार्च 2010

ग्वार में मंदी

ग्वार वायदा बाज़ार आज फिर कुल मिला कर मंदा ही रहा ,बाज़ार में बात चित करने पर पता चला की आगे भी थोड़ी बहुत घट बढ़ के बाद मंदा ही रहने के आसार बन रहे हैं। सटोरियों का मानना है की आने वाला मानसून अच्छा ही रहेगा जिस वजह से बड़ी तेजी आने की उम्मीद कम है और २०-मार्च से २0- अप्रैल तक विदेश व्यापार कमजोर रहेगा और डिमांड और सप्लाई का अंतर भी कोई ख़ास नहीं है। अगरचे मानसून के समाचार ठीक मिल जाते है तो चल रहे भाव ऊपर के ही रह जायेंगे। अभी तो वायदा व्यापर में हल्दी छाई हुई है और व्यापर नहीं करने वाले भी हल्दी का हाल चाल पूछते है। हल्दी का तो भगवन ही मालिक है ,हल्दी से जले हुए लोग गेंहू भी फूंक फूंक कर करते है। चना वायदा नें तेजडियो की कमर तोड़ दी है और व्यापर भी कम है .

बुधवार, 3 मार्च 2010

आने वाला मोसम ही ग्वार का रंग बतायेगा

ग्वार का बाजार पिछले दिनों में गिरते पड़ते आखिर मंदे रहे उपर में ग्वार वायदा २९५० तक जाकर २२५० हो गया और ये कमाल है अधिक कारोबार का जिसमे पता ही नही लग रहा था की बाजार किस और जायेगा !आज भी खूब घट बढ़ रही !कारोबारियों का मानना है की आने वाला मानसून बहुत अच्छा रहेगा जिससे इसमें बड़ी तेजी नही बनेगी !ग्वार की सप्लाई और डिमांड में कोई फर्क नही है इस वजह से सटोरियों की लिवाली और बिकवाली के जोर से तेजी मंदी बनेगी और इसी तरह घटा बढ़ी के साथ बाजार चलता रहेगा !