मंगलवार, 29 दिसंबर 2009

ग्वार में जोश आएगा

ग्वार वायदा अभी कई दिनों से जमा हुआ है ग्वार में तेजी मंदी रोजाना रहेगी चाहे कोई खबर हो या नही !अभी कई दिनों से महंगाई पर खबरी चेनल लगातार बोल रहें है और सटोरियों को भी लगता है की सरकार कभी भी कोई कदम उठा सकती है जिससे चना ,सरसों ,सोया ,जीरा आदि के बाजारों में सुस्ती आई है और यही कारण है की ग्वार स्टेबाजों की नजर में चढ़ा हुआ है की भाई ये तो आवश्यक वस्तु की सूचि में नही आता है !आने वाले समय में ग्वार में और भी उठा पटक ज्यादा होने का अनुमान है !फ़िर से दोहराता हूँ की ग्वार में फसल से ज्यादा रोजाना कारोबार होना आफत की पुडिया ही साबित होगा !कल एक चेनल वायदा कारोबार पर डिबेट करा रहा था और उसमे जो जबाब खास लोगों की तरफ से दिलाया जा रहा था वो समझ से परे था! की केसे किसानो को फायदा हो रहा है पर किसान इसमे व्यापर करने की स्थिति नही है! बताया जा रहा था या यों कहिये पिलाया जा रहा था की आगे के भाव देख कर किसान बुवाई कर सकते है जिससे किसानो को लाभ होगा !जनाब भाव तो कालीमिर्च के बहुत है पर बिना पानी बिना मोसम के कभी बुवाई हुई है कमाल किसान मोसम से नही भावों से बिजाई करेंगे !

मंगलवार, 15 दिसंबर 2009

ग्वार ढीला रहा

ग्वार वायदा आज घटा घटने का कारण बताया गया की गम की डिमांड दिसंम्बर में छुटियों की वजह से कम रहेगी इसी कारण सटोरियों ने बिकवाली की !परन्तु ग्वार जेसे आइटम में जिसमे फसल से ज्यादा कारोबार रोजाना होता है उसमे तेजी मंदी की कोई सम्भावना निकालना समुन्द्र मंथन है !चना बाजार आज भी मंदा ही रहा चने में अब बिकवाली करना ठीक नही लगता क्योंकि मोसम अनुकूल नही है !आने वाले दिनों में चना बाजार तेज रहने की सम्भावना हो सकती है इन दिनों बेसन की मांग रहा करती है !सरसों बाजार में भी तेजी की ही बाते हो रहीं है !में जब भी कुछ लिखता हूँ वायदा में कारोबार करने वाले लोगों से जो कुछ भी निकल के आता है उसे आपके सामने उतार देता हूँ !cnbc चेनल पर समय -समय पर ग्वार पर विचार व्यक्त करने का मोका मिलता रहता है अपनी बात बेलाग होकर बोलता हूँ और चेनल भी बात कहने की पुरी आजादी देता है !

गुरुवार, 10 दिसंबर 2009

आज ग्वार में शान्ति

ग्वार वायदा में आज थोड़ी सलामती रखी और कल के बंद बाजार के पास ही रह गया !चना आज भी मंदा रहा !हल्दी के तेवर पहले की तरह ही बरकरार थे !ग्वार उपर भाव 2925 से 2650 तक बिक गया जबकि इस दोरान कोई नई बात बाजार को प्रभावित करने वाली नही हुई थी !आगे ग्वार वायदा घट बढ़ के साथ फ़िर से तेज हो सकता है पर ग्वार वायदा की कोई भविष्य वाणी करना या सोचना बेमानी है क्योंकि जिस वस्तु में रोजाना फसल से दुगुना तक व्यापर हो जाता है उसका राम (स्टोरियाँ )ही सब कुछ है !

बुधवार, 9 दिसंबर 2009

ग्वार का मिजाज

ग्वार वायदा आज धुवा धार कारोबार करते हुए साठ लाख बोरी का वोलिय्म कर गया तथा जोरदार घट बढ़ के साथ एक प्रतिशत तेज रहा !आज हुए कारोबार को देखें तो मिलेगा सटोरियों ने क्या जबर्दस्त व्यापार किया है इस तरह के बाजार में डिमांड और सप्लाई का कोई महत्व नही रह गया है जिसके हाथ लग जाए बटेर है !मिल वाले कुछ अलग बोलते है और निर्यातक कुछ अलग किसी बात का तालमेल नही बेठ रहा है !इतना जरुर है तीन दिनों से लोग इसे हल्दी बोलने लग गये है ऐसा ही चला तो हल्दी में बाजार खुलते ही कल चार प्रतिशत का सर्किट लगा था और आज भी चार का सर्किट लगा वेसा हाल तो कहीं नही होने वाला है ?चना उमीद के मुताबिक घटा और २० दिसंम्बर तक कुछ खास होता नही दिख रहा !मुझे मेरे मित्र दिनेस जैन बीकानेर ने बताया की इस बार बहुत सारी सरकारी छुटिया रविवार को पड़ने वाली है जेसे २६जन वरी ,16march होली ,1may, 15augst,2oct,17oct दसहरा ,5nov दिवाली ,25dis ,आदि !सरकार को लाभ !

सोमवार, 7 दिसंबर 2009

ग्वार ओंधे मुहं गिरा

ग्वार बाजार आज ओंधे मुंह गिरे और लगभग साढ़े तीन प्रतिशत घट गया खुलते वक्त बाजार में मंदी जेसी कोई बात लगी नही पर खूब सारे वोलिय्म साथ ग्वार वायदा गिरता चला गया !चना बाजार उमीद के मुताबिक मंदा ही था !वायदा बाजार में जिस तरह ग्वार उठा पटक कर रहा है आने वाले समय में हल्दी की तरह चलने की आशंका हो रही है और ऐसा होना वायदा के लिए ख़राब है और इस व्यापर का हाल भी लालमिर्च की तरह होता चला जाएगा !फसल से कंही ज्यादा रोजाना का कारोबार मुझे ठीक नही लग रहा !सटोरियों के हाथों में आए बाजार की हमेसा दुर्गत ही करते है !

शनिवार, 5 दिसंबर 2009

ग्वार नई ऊंचाइयां छूने की और बेताब

ग्वार बाजार कुल मिलाकर तेज ही था। लेवालों में मजबूती बनी हुई है। आमदनी रोजाना बीस हजार बोरी की राजस्थान ,हरियाणा मिलाकर हो रही है जो काफी कम है व्यापर के मुताबिक लेवालों की मांग बराबर बनी हुई है और जिस तरह पिछले तीन दिनों से घटा बढ़ी हुई है बिकवालों में घबराहट बनी है और लिवाल वापस खड़े हुए है !हरियाणा की सिरसा में २८०० रूपये बिका है ये गोदाम पड़े आल पेड़ के भाव है लूज में २७३५ बिका है और हरियाणा में आमदनी घट कर ३५०० बोरी रह गई है जो पिछले साल इसी समय १५००० बोरी थी अब इसी बात के अंदाज से लिवालो में जोश बना है !ग्वार के दलाल असलम भाई का मानना है की २०१० दिसम्बर तक भाव अब तक के नये बन जायेगे इसी सुरत में ग्वार के भाव सटोरिये कुछ भी बना दे तो आश्चर्य नही होगा ! चना बाजार मांग के आभाव में सुस्त पड़ा है और भाव लटके हुए है !बड़े सटोरियों का मानना है की जिसकी फसल कम हो तो फ़िर उसके भाव रोकना मुशकिल है !

मंगलवार, 1 दिसंबर 2009

ग्वार को इंतजार गम के व्यापर का

ग्वार वायदा तेजी के बाद वापस गिरा ग्वार वायदा में खिंच तान वाली स्थिति बनी हुई है एक और सटोरिये बाजार तेज करने के प्रयास में है वहीं हाजिर ग्वार वाले तेज भावों के चलते बिकवाली कर अपना मुनाफा बुक कर रहे है इसी वजह से ओपन इंटरेस्ट बढ़ गया है !आने वाले दिनों में सारा खेल गम की मांग पर ही रहेगा और जब तक मांग नही आती है तब तक एसे ही घट बढ़ आती रहेगी !चना वापस मंदा रहा हाजिर बाजार में भी चने की लिवाली सुस्त है देहली हाजिर चना का जो भाव आ रहा है उस अनुसार तो इसमे और मंदी बनने की सम्भावना बरकरार है !पिछले शुक्रवार को दुबई के हल्ले से बाजार घटे थे वो सभी करीब करीब पूरानी स्थति में आ गये है !लोगो का ध्यान नये एक्सचेंज icx की तरफ भी बना है चूँकि नये आने पर सुविधा भी कुछ अधिक बढ़ जाती है !विवाह शादियों के मोसम के चलते ज्यादा ध्यान बाजार की और नही है !