गुरुवार, 23 जुलाई 2009

सब की मंदी पर गुआर हावी

सभी जींस बाजार मंदा यथा चना ,सरसों ,सोयाबीन ,सोयातेल ,हल्दी आदि !पर गुआर का बाजार तेज रहा !गुआर का ओपन इंटरेस्ट भी बढ़ा जम कर लिवाली हुई है !स्थानीय लोग लगभग सभी तेजी मे है और तेजडियो की पो -बारह है !आकाश साफ है जो लिवालों पर महरबान है और किसान बादलों की आस लगाये बेठा है पर आसमान है की अपनी और तकाए ही जा रहा है !अब तक की बरसातों से हरियाणा ,हनुमानगढ़ ,गंगानगर में चालीस %राजस्थान के अन्य जिलों में पचास % तक गुआर बिजाई हुई है और अब तक के अनुसार 50 लाख बोरी गुआर उत्पादन का अनुमान बताया जा रहा है !कल शाम बाड़मेर के बालोतरा सिवांची इलाकों में बारिश हुई ये भी इस फसल का एरिया है जहाँ बिजाई होगी ! बिकवाल का जुमला है की अब तुम्हारे हवाले ये मॉल भाइयों !

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

thanks sir ji guwar par apki reports se vyaopar ko ek nai disa mili

Unknown ने कहा…

thanks sir ji guwar par apki reports se vyaopar ko ek nai disa mili