मंगलवार, 28 जुलाई 2009

ग्वार में मंदी बनी

ग्वार आज घटा और नीचे का सर्किट लग गया !बाजार में हवा थी की लोप्रेसर बन रहा है जिससे आने वाले कुछ दिनों में बरसात होगी और खेती को फायदा मिलेगा !बिकवाली के जोर से बाजार शाम को बंद होते समय ही लुढ़का इससे पहले घटा -बढ़ी चलती रही !ग्वार हमारे बीकानेर शहर की पहली पसंद का वायदा व्यापर है और किर्षी उत्पादक वायदा में सबसे अधिक इसी में कारोबार है जिससे इस जींस पर मंडी में पुरे दिन खबरें बनती रहती है !गरमा -गरम बहसें भी ग्वार पर होती है !ग्वार यानि अनपढ़ अतः हर कोई इस पर अपने विचारों का छोंक लगता रहता है और ये जिधर ले जावो उधर घूमता रहता है !उमीद है कल भी बाजार कुछ मंदा रहेगा !में भी दूसरो की तरह इस पर अपने विचारों का मुलमा चढा रहा हूँ !हरियाणा के कुछ एरिया में बारिश से मंदी को बल मिला है ! छुट -पुट घटा बढ़ी चलती रहेगी !

कोई टिप्पणी नहीं: