शनिवार, 18 जुलाई 2009

दालों की तेजी से चना प्रभावित

मानसून की कमी से सभी दालों में आई तेजी ने चना को भी तेज बना रखा है !हालाँकि पिछले साल से इस बार की फसल ज्यादा है और स्टाक भी अच्छा है !पर अन्यदालों की तुलना में सबसे सस्ता होने के कारण इसकी खपत भी बढ़ी है आने वाले समय में और तेजी की सम्भावना मुझे दिखती है !कई राज्यों में स्टाक सीमा लगाने से इसकी तेजी में रूकावट आई है पर ये रूकावट लंबे समय तक रहेगी इसकी सम्भावना कम दिखती है !मेरे मन में जो बात ठीक लगती है उसे लिख देता हूँ इस आधार पर कोई अपना व्यापार ना करे व्यापार हमेशा अपने विवेक से ही करना होता है और सभी परिस्थ्तयों की विवेचना करके तेजी मंदी का निर्णय लेना होता है !

कोई टिप्पणी नहीं: