सोमवार, 27 जुलाई 2009

ग्वार में बीकानेर को लाभ

ग्वार बाजार आज भी ३० रूपये बढ़ कर २०८८ रूपये रहा !तेजी जारी रही !चना वायदा घट कर बंद हुआ !अन्य बाजारों में सोयाबीन ,सोयातेल ,सरसों आदि मंदे रहे !आज ऍम सी एक्स ने भी बीकानेर मुख्य डिलीवरी सेंटर का ग्वार सोदा लोंच किया है और भाव भी एन सी डेक्स की तरह आ रहे थे ! ऍम सी एक्स में पहला दिन होते हुए भी कारोबार ठीक -ठाक रहा और ६५ करोड़ का कारोबार कर गया !ग्वार में जोधपुर के स्पॉट भाव २०३७ व् बीकानेर २०४७ एन सी डेक्स पर आ रहे थे !ऍम सी एक्स पर भी २०४७ बीकानेर स्पाट के भाव आ रहे थे जब की जोधपुर डिलीवरी पर प्रीमियम मिलता है और स्पॉट बीकानेर का ऊँचा है !अगर आज के भाव से देखें तो एन सी डेक्स पर कोई बीकानेर मे डिलीवरी देता है तो जोधपुर के भाव से १५ रु.घटा कर २०२२ के दाम मिलते है और वहीं ऍम सी एक्स पर डिलीवरी देने पर २०४७ के दाम मिलते है ये बीकानेर मे हेजिंग करने वालों के लिए फायदे का सोदा है !जहाँ तक तेजी -मंदी का सवाल है ये पुरी तरह तेजड़ियों की पकड़ में है !

कोई टिप्पणी नहीं: