शुक्रवार, 17 जुलाई 2009

मैंने पहले वायदा बाजार ऐग्रीकोमोडिटी के बारे में कुल मिलाकर जो नजरिया बनता है उसे सार के रूप में लिखा !पर बाज़ार में रहने पर बाजार के अनुसार बात करनी ही होती है !गुआर की बिजाईअभी तक कम है लगभग २५% इसका कारन बारिस का कम होना है!अभी सावन मे जो बरसाते शुरू हुई है उससे उमीद बंधी है की निकट समय में बिजाई का रकबा बढेगा !अगर ठीक ठाक बिजाई हो जाती है तो अभी चल रहे १९०० के भावों के आस पास ही चलने का अनुमान है पर बारिश की कमी रहती है तो और तेजी आ सकती है फिलहाल बारिश और बिजाई की तरफ ध्यान रखना चाहिए और सटोरिया पर्वर्ती से बचना चाहिए !हाजिर माल लेकर आगे का बदला करना ही ठीक है !

कोई टिप्पणी नहीं: