बुधवार, 22 जुलाई 2009

ग्‍वार की तेजी फंसा तो नही देगी ?

कल मंगलवार शाम ४ बजे बाद गुआर में अचानक ५०रूपये की जोरदार तेजी आई साथ ही साथ ओपन इंटरेस्ट भी बढ़ा! जाहिर है किसी बड़े सटोरिए ने लिवाली की है ! और आज भी भाव कायम रह गए इसी तरह कुछ दिन भावो को बनाये रखा तो आम लोग भी तेजी में आ जायेगे और तब इसका फायदा अब का लिवाल उठा लेगा ! माना बिजाई कमजोर है पर पिछले साल जो डिमांड रही उसे भूलना नही चाहिए! गत साल की कम खपत की वजह से अभी पुराना स्टाक (व्यापारिक अनुमानों के अनुसार ) गुआर ४ लाख टन और गम १ लाख टन है ! अगर वैसी ही डिमांड रहती है तो तेजी फ़ंसाने वाली होगी ! साइड बाजार को देखें तो हल्दी और गुआर के अलावा कोई भी बाजार खास तेज नही है ! एक बात और अभी की बरसातों से पशु आहार की पूर्ति भी हो जायेगी जिससे गुआर के अन्य उत्पाद जेसे कोरमा -चुरी के भावों में भी कमी आ सकती है !

2 टिप्‍पणियां:

Astrologer Sidharth ने कहा…

निश्‍चय ही आपकी सलाहें अमूल्‍य हैं।

Unknown ने कहा…

very precious advice.apke is blog se logo ko guwar par sahi rai milegi.thanks.