शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

कृषि वायदा हर जिंस में असामान्य तेजी मंदी

कृषि वायदा की लगभग हर जिंस में असामान्य तेजी मंदी आरही है ! हर तरफ परेशानी का आलम है पत्ता नही क्यों एक्सचेंजों को फ़िक्र नही है ? या फिर जान बूझकर आँख बंद कर रखी है ? या सिर्फ बड़े लोगों को स्पोर्ट करने का ही सोच रखा है ? अगर ऐसा नही है तो क्यों सभी मसालों के भाव बढ़ाये जा रहे है ? क्यों चना ,तेल ,अरंडा आदि के भाव रोजाना तेज किये जा रहे है ? लगता है जैसे सब कुछ निरंकुश हो गया है ! मोदी सरकार का खौफ इतने दिन ही था क्या ? हाजिर से पूरा ताल मेल खत्म ! उदाहरण के लिए हाजिर अरंडा 4500 रूपये और 25 दिन बाद का अरंडा 5300 रूपये ! लगता नही की कंहा घालमेल हो रहा है और करोड़ो के वारे न्यारे ? 

कोई टिप्पणी नहीं: