शनिवार, 13 दिसंबर 2014

धनिया वायदा और हाजिर के भावों में धांधली की शिकायत


धनिया कारोबार की लगातार शिकायतें वायदा बाजार आयोग और एक्सचेंज से की जा रही है ! वायदा में भाव 13000 क्विंटल के आस पास चल रहे है वंही हाजिर बाजार में धनिया 10500 प्रति क्विंटल के लगभग है ! वायदा में भावों का बढ़ना किसी संगठित व्यापार की और इशारा कर रहा है जिससे हाजिर कारोबारी परेशान है हाजिर कारोबारियों का कहना है हमारा धनिया एक्सचेंज के वेयरहाउसों में नही लिया जा रहा है और इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है की उत्तम श्रेणी का धनिया उत्पादित ही नही हुआ है फिर आपका माल कैसे लें और यही वायदा -हाजिर भावों में फर्क का कारण है ! अगर वास्तविक रूप से यही कारण है तो बिना माल के वायदा सौदा क्यों चलाया जा रहा है ? बिना उत्पादनं के सौदे से कंही इसके भाव 1 लाख रूपये प्रति क्विंटल भी करदे तो इसे रोकने वाला कौन होगा ? क्या ग्वार और अन्य कई वस्तुओं में गड़बड़ी के बाद सौदा बंद करने जैसी नौबत आगई थी और सौदे बंद कर भी दिए थे उसी तरह क्या सांप मरने के बाद लकीर पिटी जाएगी ? हालात काबू से बाहर हो उससे पहले निर्णय लेना होगा ! इस विषय पर अखिल भारतीय वायदा व्यापार संघ के साथ में खुद भी आयोग के चेयरमेन रमेश अभिषेक से मिला था चेयरमेन का रूख अच्छा था, पूरी बात सुनी,शीघ्र जाँच का भरोशा दिलाया ! कुछ जांच परख भी होने के संकेत मिले है ! उम्मीद है धनिया कारोबार को वायदा में उजड़ने से रोक लेंगे !  

कोई टिप्पणी नहीं: