सोमवार, 15 दिसंबर 2014

अरंडा वायदा में उठा पटक

अरंडा वायदा में उठा पटक खूब हो रही है ! कारोबार के लिहाज से वायदा में कृषि जिंसों का सिरमौर अरंडा ही बना हुआ है ! धनिया वाली समस्या अरंडा में सामने आरही है !राजस्थान में भरपूर अरंडा का स्टॉक है और हाजिर बाजार में भाव भी वायदा से 500 रूपये क्विंटल निचे ! जिन लोगों ने हाजिर अरंडा लेकर वायदा में बेचा था उनकी हालत खराब क्योंकि ये माल डीमेट नही हो रहा जिससे हाजिर निचे और वायदा उपर ! ऐसे में न निगलते बन रहा न उगलते बन रहा !कई व्यापारियों के फोन आये की समस्या का निस्तारण कैसे किया जाये ? अब शिकायत करने  अलावा कुछ बचा नही है आजकल वायदा में हाजिर बाजार से भावों का संपर्क टुटा हुआ है जिससे व्यापार तहस -नहस हो रहा है जिससे पूछो वही नुक्सान की बात करता है तो फिर मुनाफा कंहा जा रहा है ? जबाब सिर्फ एक्सचेंज ही दे सकता है !

कोई टिप्पणी नहीं: