मंगलवार, 16 दिसंबर 2014

ग्वार की शादी क्रूड के साथ हो गई है

ग्वार की शादी क्रूड के साथ हो गई है !ग्वार मे आई मंदी को क्रूड की मंदी के साथ जोड़ा जा रहा है ! ग्वार लगातार घटता जा रहा है लगातार मंदी से ग्वार के प्रति व्यापार का रुझान घटा है !आवक पिछले महीने 1 लाख बोरी से ऊपर चल रही थी जो अब घटकर 50 हजार बोरी के लगभग रह गई है ! घटते भावों से विदेशी ग्राहक भी लिवाली में कमजोरी दिखा रहे है ! स्टाकिस्ट लिक्विडिटी में कमजोरी बता रहे है !कूल मिलाकर सभी चीजो की मंदी के साथ ग्वार भी मंदी की चपेट में है (मसालों को छोड़कर ) !नमो सरकार निहाल है खाद्य वस्तुओं की मंहगाई दर लगातार गिर रही है ! अब किसान को खेती में 50 फीसदी मुनाफा कैसे पहुंचाएंगे ?चना, मूंगफली तो समर्थन मूल्यों से निचे बिक रहे है रहा - सहा ग्वार भी खाल खिंचेगा ! आओ अब तो मंहगाई मंहगाई चिलाना छोड़े !

कोई टिप्पणी नहीं: