सोमवार, 22 दिसंबर 2014

पिंच कर पानी निकाल दिया अरंडा और धनिया में

अरंडा और धनिया में वायदा बाजार आयोग ने अतिरिक्त मार्जिन लगा दिया है ! मार्जिन लगने का असर उल्टा हुआ दोनों बाजार मंदे  होने के बजाय  तेज बंद हुए ! यह है ताकत का प्रदर्शन ! लगता है बिकवाल खुदरा लोग है और लिवाल बूल ! अरंडा तो वायदा से हाजिर बाजार में 550 रूपये क्विंटल निचा बिक रहा है पर सट्टे की ताकत अलग है - यह नकारखाना है- इसमें तूती की आवाज कंहा सुनाई देगी ? राजस्थानी में कहावत है "पिंच कर पानी निकाल दिया "कहावत के अनुसार ही खुदरा कारोबारियों का यही हाल मलाल है ! धरातल पर आकर कारोबारी की टोह ले तो हकीकत सामने आजायेगी !अब मुर्गी हलाल होने को है फिर अंडा कौन देगा ! एक गजल का शेर याद आता है -ख्वाब देखे थे सुहाने क्या क्या , लूट गए अपने खजाने क्या क्या ! 

कोई टिप्पणी नहीं: