रविवार, 8 जुलाई 2018

एग्री जिंसों घटता वोलियम चिंता का विषय

कृषि जिंसों का वायदा वोलियम लगातार गिरा है साथ ही हाजिर बाजार की गतिविधियां भी कमजोर हुई है । नोटबन्दी के बाद सारा रुझान ओर निवेश शेयर मार्केट की तरफ गया जो हाजिर वायदा दोनो को कमजोर कर गया । अब मानसूनी समय मे बढ़ोतरी की एक उम्मीद है इसमें भी यदि वोलियम गति नही आई तो निराशा के बादल छा जाएंगे ।
सरकार को msp भाव नियंत्रण के लिये वायदा बाजार में प्रवेश करना चाहिए । जिससे कृषि फसलों का वायदा ओर हाजिर बाजार दोनो गति पा सके । सरकार के कदमो से ही विश्वास जमेगा ऐसी मेरी धारणा है ।

कोई टिप्पणी नहीं: