मंगलवार, 1 दिसंबर 2009

ग्वार को इंतजार गम के व्यापर का

ग्वार वायदा तेजी के बाद वापस गिरा ग्वार वायदा में खिंच तान वाली स्थिति बनी हुई है एक और सटोरिये बाजार तेज करने के प्रयास में है वहीं हाजिर ग्वार वाले तेज भावों के चलते बिकवाली कर अपना मुनाफा बुक कर रहे है इसी वजह से ओपन इंटरेस्ट बढ़ गया है !आने वाले दिनों में सारा खेल गम की मांग पर ही रहेगा और जब तक मांग नही आती है तब तक एसे ही घट बढ़ आती रहेगी !चना वापस मंदा रहा हाजिर बाजार में भी चने की लिवाली सुस्त है देहली हाजिर चना का जो भाव आ रहा है उस अनुसार तो इसमे और मंदी बनने की सम्भावना बरकरार है !पिछले शुक्रवार को दुबई के हल्ले से बाजार घटे थे वो सभी करीब करीब पूरानी स्थति में आ गये है !लोगो का ध्यान नये एक्सचेंज icx की तरफ भी बना है चूँकि नये आने पर सुविधा भी कुछ अधिक बढ़ जाती है !विवाह शादियों के मोसम के चलते ज्यादा ध्यान बाजार की और नही है !

2 टिप्‍पणियां:

Astrologer Sidharth ने कहा…

pehale jeeman saltaao :)

P.R.CHOPRA ने कहा…

sidarth mujhe smy smy pr sujhav de diya kro