बुधवार, 9 दिसंबर 2009

ग्वार का मिजाज

ग्वार वायदा आज धुवा धार कारोबार करते हुए साठ लाख बोरी का वोलिय्म कर गया तथा जोरदार घट बढ़ के साथ एक प्रतिशत तेज रहा !आज हुए कारोबार को देखें तो मिलेगा सटोरियों ने क्या जबर्दस्त व्यापार किया है इस तरह के बाजार में डिमांड और सप्लाई का कोई महत्व नही रह गया है जिसके हाथ लग जाए बटेर है !मिल वाले कुछ अलग बोलते है और निर्यातक कुछ अलग किसी बात का तालमेल नही बेठ रहा है !इतना जरुर है तीन दिनों से लोग इसे हल्दी बोलने लग गये है ऐसा ही चला तो हल्दी में बाजार खुलते ही कल चार प्रतिशत का सर्किट लगा था और आज भी चार का सर्किट लगा वेसा हाल तो कहीं नही होने वाला है ?चना उमीद के मुताबिक घटा और २० दिसंम्बर तक कुछ खास होता नही दिख रहा !मुझे मेरे मित्र दिनेस जैन बीकानेर ने बताया की इस बार बहुत सारी सरकारी छुटिया रविवार को पड़ने वाली है जेसे २६जन वरी ,16march होली ,1may, 15augst,2oct,17oct दसहरा ,5nov दिवाली ,25dis ,आदि !सरकार को लाभ !

कोई टिप्पणी नहीं: