मंगलवार, 15 दिसंबर 2009

ग्वार ढीला रहा

ग्वार वायदा आज घटा घटने का कारण बताया गया की गम की डिमांड दिसंम्बर में छुटियों की वजह से कम रहेगी इसी कारण सटोरियों ने बिकवाली की !परन्तु ग्वार जेसे आइटम में जिसमे फसल से ज्यादा कारोबार रोजाना होता है उसमे तेजी मंदी की कोई सम्भावना निकालना समुन्द्र मंथन है !चना बाजार आज भी मंदा ही रहा चने में अब बिकवाली करना ठीक नही लगता क्योंकि मोसम अनुकूल नही है !आने वाले दिनों में चना बाजार तेज रहने की सम्भावना हो सकती है इन दिनों बेसन की मांग रहा करती है !सरसों बाजार में भी तेजी की ही बाते हो रहीं है !में जब भी कुछ लिखता हूँ वायदा में कारोबार करने वाले लोगों से जो कुछ भी निकल के आता है उसे आपके सामने उतार देता हूँ !cnbc चेनल पर समय -समय पर ग्वार पर विचार व्यक्त करने का मोका मिलता रहता है अपनी बात बेलाग होकर बोलता हूँ और चेनल भी बात कहने की पुरी आजादी देता है !

कोई टिप्पणी नहीं: