मंगलवार, 29 दिसंबर 2009

ग्वार में जोश आएगा

ग्वार वायदा अभी कई दिनों से जमा हुआ है ग्वार में तेजी मंदी रोजाना रहेगी चाहे कोई खबर हो या नही !अभी कई दिनों से महंगाई पर खबरी चेनल लगातार बोल रहें है और सटोरियों को भी लगता है की सरकार कभी भी कोई कदम उठा सकती है जिससे चना ,सरसों ,सोया ,जीरा आदि के बाजारों में सुस्ती आई है और यही कारण है की ग्वार स्टेबाजों की नजर में चढ़ा हुआ है की भाई ये तो आवश्यक वस्तु की सूचि में नही आता है !आने वाले समय में ग्वार में और भी उठा पटक ज्यादा होने का अनुमान है !फ़िर से दोहराता हूँ की ग्वार में फसल से ज्यादा रोजाना कारोबार होना आफत की पुडिया ही साबित होगा !कल एक चेनल वायदा कारोबार पर डिबेट करा रहा था और उसमे जो जबाब खास लोगों की तरफ से दिलाया जा रहा था वो समझ से परे था! की केसे किसानो को फायदा हो रहा है पर किसान इसमे व्यापर करने की स्थिति नही है! बताया जा रहा था या यों कहिये पिलाया जा रहा था की आगे के भाव देख कर किसान बुवाई कर सकते है जिससे किसानो को लाभ होगा !जनाब भाव तो कालीमिर्च के बहुत है पर बिना पानी बिना मोसम के कभी बुवाई हुई है कमाल किसान मोसम से नही भावों से बिजाई करेंगे !

1 टिप्पणी:

Udan Tashtari ने कहा…

मौसम, बुवाई, समय, भाव..सबकी हालत खराब कर दी है वायदा बाजार ने.


--


यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

आपका साधुवाद!!

नववर्ष की अनेक शुभकामनाएँ!

समीर लाल
उड़न तश्तरी