गुरुवार, 19 नवंबर 2009

वायदा चना तेज ग्वार भी ठीक

ग्वार वायदा आज घट बढ के बाद थोड़ा तेज ही रहा अभी आगे और तेजी का मानस ही लोगो ने बना रखा है !मेरे विचार में हल्की फुलकी तेजी के साथ ग्वार बाजार टाइम पास करेगा !अभी गम का स्टाक बढ़ रहा है और गम के भाव भी तुलनात्मक रूप से नही बढ़े है तो अभी और तेजी के लिए इंतजार करना होगा !चना ,सरसों ,सोया के बाजार तेज चल रहे है !जहाँ तक चने का सवाल है आगे के महीने बहुत ऊँचे चल रहे है पता नही और कितना ऊँचा रहेगा !पुराने लोग कहते थे पांच रुपया सेकड़ा ब्याज देकर कोई कमाई नही कर सकता और अभी चने में यही बदला आगे के महीनों का चल रहा है !आगे के सोदों में तेजी का एक कारण स्पस्ट है की स्टाक लिमिट की वजह से हाजिर चना तो बड़ी मात्रा में स्टाक नही रखा जा सकता पर वायदा बाजार में बड़ी छुट है और भाव बढ़ा कर इसमे लिया जा सकता है !

कोई टिप्पणी नहीं: