मंगलवार, 10 नवंबर 2009

वायदा बाजार मंदा होकर फ़िर तेजी की और

ग्वार वायदा आज तेज रहा बाजार लगभग पचास रूपये बढ़ गया हालाँकि गम की डिमांड में कोई खास इजाफा नही हुआ पर सटोरियों को उमीद है की निकट भविष्य में मांग निकलेगी यही वजह थी ग्वार वायदा में लेवाली निकली ये तेजी कुछ समय टिकी रहेगी और इंतजार होगा गम की डिमांड निकलनेका !बाजार खुलते समय सभी जींस बाजार मंदे थे पर धीरे -धीरे चना ,सरसों ,सोयाबीन ,सोयातेल आदि तेज होते गये !हल्दी हमेसा की तरह भभक रही थी इस कोमोडिटी का तो भगवान ही मालिक है और इसमे व्यापर करने वाले घमंड कर सकते है की हम हल्दी का ट्रेड कर रहे है !ग्वार में पिछली बार जिस तरह चोबिससो से दो हजार पचास आगया था उसी तरह अब लोग इसमे डर रहे है की कहीं वापस वही स्थिति न होजाये ये कहना है मसहुर ब्रोकर राजेंद्र बोथरा का !चने के कारोबारी भी ज्यादा तेजी में नही है कारण कई जगह बरसात का मोसम बना हुआ है !

कोई टिप्पणी नहीं: