गुरुवार, 29 अक्तूबर 2009

ग्वार में तेजी थोड़ा समय लेगी

ग्वार आज भी हलकी घट बढ के साथ खूब व्यापर कर रहा था !आमदनी आज चालीस हजार के आस पास थी !अभी भी लिवाल स्टॉकिस्ट ही है मीलों को पड़ता नही है !जिस तरह से ग्वार का स्टाक हो रहा है उससे लगता है आने वाले समय में ये थोडी तेजी मंदी के बाद तेज ही रहना चाहिए !गम की डिमांड निकलने पर ग्वार में बडा उछाला आ सकता है !ग्वार से बनने वाले उत्पाद कोरमा ,चुरी की मांग बराबर बनी हुई है साथ ही साइड बाजार तेज रहने से भी तेजी की मनोव्रती बन रही है !ग्वार के फसल से ज्यादा रोजाना व्यापर ने जहाँ अक्स्चेंजो को निहाल किया है वंही इसका व्यापर करने वालों और जानकारों को उहा फोह की हालत में डाल रखा है !

कोई टिप्पणी नहीं: