शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2009

ग्वार मीलों को पड़ता नही

ग्वार लगातार तेज हो रहा है आज २५०० के भाव पार कर गया !आवक सभी जगह मिला कर बीस हजार बोरी के आस -पास चल रही है !हरियाणा और नहरी मंडियों में तो भाव जोधपुर से भी उपर बिक रहा है !मिल वालों को ग्वार नही मिल पा रहा है दूसरा मिल वालों को ऊँचा पड़ रहा है क्योंकि गम में अभी उपर भाव पर बिक्री नही है !जिस तरह से अभी व्यापारी स्टॉकिस्ट ले रहे है उससे लगता है की लम्बे समय तक मिल वालों को पुसायेगा नही और तेजी स्टाकिस्टों बनाये रखेगे !ग्वार की मिलिंग नही होने से इसके उत्पाद चुरी -कोरमा की मांग बनी हुई है और भाव भी काफी तेज है !साइड बाजार जेसे सरसों ,चना ,सोयातेल आदि भी तेज होने से इसमे तेजी का रुझान बना हुआ है !आने वाले दिनों में हल्दी की तरह उठा पटक हो सकती है !

कोई टिप्पणी नहीं: