शुक्रवार, 19 मार्च 2010

ग्वार में मंदी के ही आसार

ग्वार वायदा थोड़ी घट बढ़ के साथ रहा बाजार जिस तरह चल रहा है कोई तेजी वाली बात फ़िलहाल नही है आने वाले समय में जेसे जेसे मानसून की खबरें आनी शुरू होगी बाजार में मंदी का वातावरण बनने लगेगा !मोसम की जानकारी रखने वालों का मानना है की आने वाला मानसून काफी अच्छा रहेगा और बाजार मंदा रहेगा !पर वायदा बाजार को हर रोज नई बात चाहिए और उस आधार पर लेना बेचना हो जाये इससे वायदा करने वालों का शगल भी पूरा हो जाता है !हल्दी ने तूफान मचा रखा है हल्दी में बात तेजी या मंदी की नही है बल्कि रोजाना होने वाले अप -डाउन ने सबको हेरत में डाल रखा है !एक ही दिन में उपर और निचे दोनों सर्किट पता नही कहाँ से और केसे हो रहा है !इस तरह का व्यापर एग्री-कोमोडिटी के लिए ठीक नही है लगाम लगाने की जरूरत है !उमीद है वायदा कारोबार देखने वाली सरकारी संस्थाए इस और कोई ठोश कदम उठाएगी !चने में तेजी जल्दी आने वाली नही है !