बुधवार, 3 मार्च 2010

आने वाला मोसम ही ग्वार का रंग बतायेगा

ग्वार का बाजार पिछले दिनों में गिरते पड़ते आखिर मंदे रहे उपर में ग्वार वायदा २९५० तक जाकर २२५० हो गया और ये कमाल है अधिक कारोबार का जिसमे पता ही नही लग रहा था की बाजार किस और जायेगा !आज भी खूब घट बढ़ रही !कारोबारियों का मानना है की आने वाला मानसून बहुत अच्छा रहेगा जिससे इसमें बड़ी तेजी नही बनेगी !ग्वार की सप्लाई और डिमांड में कोई फर्क नही है इस वजह से सटोरियों की लिवाली और बिकवाली के जोर से तेजी मंदी बनेगी और इसी तरह घटा बढ़ी के साथ बाजार चलता रहेगा !

1 टिप्पणी:

SUSHIL SONI ने कहा…

KYA WAPIS GARSEED 2950 AYEGA ?