शुक्रवार, 12 मार्च 2010

ग्वार में मंदी

ग्वार वायदा बाज़ार आज फिर कुल मिला कर मंदा ही रहा ,बाज़ार में बात चित करने पर पता चला की आगे भी थोड़ी बहुत घट बढ़ के बाद मंदा ही रहने के आसार बन रहे हैं। सटोरियों का मानना है की आने वाला मानसून अच्छा ही रहेगा जिस वजह से बड़ी तेजी आने की उम्मीद कम है और २०-मार्च से २0- अप्रैल तक विदेश व्यापार कमजोर रहेगा और डिमांड और सप्लाई का अंतर भी कोई ख़ास नहीं है। अगरचे मानसून के समाचार ठीक मिल जाते है तो चल रहे भाव ऊपर के ही रह जायेंगे। अभी तो वायदा व्यापर में हल्दी छाई हुई है और व्यापर नहीं करने वाले भी हल्दी का हाल चाल पूछते है। हल्दी का तो भगवन ही मालिक है ,हल्दी से जले हुए लोग गेंहू भी फूंक फूंक कर करते है। चना वायदा नें तेजडियो की कमर तोड़ दी है और व्यापर भी कम है .

कोई टिप्पणी नहीं: