शुक्रवार, 14 अगस्त 2009

दाल-दलहन तेरा क्या होगा ?

राजस्थान सरकार ने दाल-दलहन पर दो सो किवंटल की स्टाक सीमा लगा दी है और जो मॉल स्टाक है उसे १५ दिन में सलटा कर दो सो की सीमा मे आना होगा !बीकानेर मे अनुमानित ८ लाख बोरी चने का स्टाक है और यही कारण है की यहाँ से जोरदार बिकवाली निकली है जिससे चार दिनों में चना चार सो रूपये गिर गया !आदेस अनुसार इस मॉल का स्टाक भी एक महीने में बेचना होगा !चिंता इस बात की है की एक महीने बाद ये चना कहाँ से आएगा !और आयगा भी तो इसकी कीमत मॉल की कमी से व अन्य खर्चों से ज्यादा हो जायेगी जिसका सीधा नुकसान राजस्थान की जनता का होगा !एक और जहाँ हाजिर कारोबारी को दो सो बोरी में बाँध दिया है वहीं वायदा बाजार में इसको लेने बेचने वालों को बडी छुट है ये कहाँ तक वाजिब है !

1 टिप्पणी:

RAJNISH PARIHAR ने कहा…

आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा...!इस विषय का ज्यादा नालेज नहीं है लेकिन नै जानकारियां तो मिलती ही है!मेरी शुभकामनायें!!!!