गुरुवार, 6 अगस्त 2009

ग्वार में तेजी

ग्वार में तेजी
राजस्थान हरियाणा पंजाब के ग्वार की खेती वाले इलाकों में असामान्य मोसम जेसे कम बरसात ,खराब हवाएं ,रात को ठण्ड दिन में गर्म आदि की वजहों से ग्वार की खेती को काफी नुकसान हुआ है !अब बारिश ना होने से इसमे हर दिन नुकसान बढ़ता जा रहा है ! बीकानेर के चारों और यही हाल है !आज बुवाई के अनुसार पेंतीस लाख बोरी उत्पादन का व्यापारिक अनुमान बातचीत के आधार पे निकल रहा है !इस उत्पादन से और तेजी के आसार आ रहें है !अब चार पॉँच दिन के बाद लोगों को मोसम की उमीद है अगर ये मोसम भी नही आता है तो फसल में और कमी आ सकती है !आने वाले साल में ग्वारगम की विदेसी खपत अच्छी निकलती है तो इसकी तेजी का भविष्य उज्वल है पर गत साल की तरह डिमांड रही तो तेजी मंदी के साथ समय इन्ही भावों पर निकाल देगा !पर बडी मंदी तो नही लगती !

कोई टिप्पणी नहीं: