गुरुवार, 27 सितंबर 2018

बाजार के फंडामेंटल ,टेक्निकल ओर वर्तमान

शेयर बाजार के फंडामेंटल कभी मजबूत नही दिखे मगर डेढ़ गुणा बढ़ गए । मजबूत होने के बाद ही नए नए कारण निकलते है पूरे देश का अधिकतम इन्वेस्टमेंट उधर चला गया ।
कोमोडिटी मार्केट में भी लिक्विडिटी की कमी का कारण भी इसे ही माना जाता रहा ।
अब भी कुछ कोमोडिटी मजबूत फंडामेंटल के बावजूद कमजोर है(खास तौर पर केस्टर ग्वार चना) तो इसके कारण भी बाद में ही निकलेंगे ।
भारत की मजबूत अर्थ व्यवस्था के बावजूद रुपया गिरा अब 100 की बाते आने लगी है इसी तरह ऊर्जा क्षेत्र में क्रूड के बहुत सारे विकल्प आने के बाद तेज हुआ । यह सब बातें फडमेटल सोच के विपरीत चल रही है ।
में फसल कम बता रहा हूँ यह सत्य है । वायदा मन्दा दिख रहा है यह शास्वत सत्य है ।
सभी जिंसों के टेक्निकल कारण ओर टारगेट हर घण्टे tv पर देखतें है लग गया तो ठीक वरना sl तो है ही ।
बस यह सब चलता रहेगा इसलिए   जेब देख धंधा करना ठीक फॉलो अपनी मन पसन्द चीज को करो ।
एस्ट्रो,टेक्नी,फंडा, टेक्नॉफंडा या शगुन ।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

कोई टिप्पणी नहीं: