सोमवार, 17 सितंबर 2018

ग्वार की फसल पर अकाल की मार

राजस्थान पहले दौर की अच्छी बरसात से ग्वार की बिजाई भी अच्छी हुई हालांकी सरकार द्वारा तय पूरा टारगेट नही हो पाया । अच्छी बरसातों के बाद 18 अगस्त से आज 17 सिपटम्बर तक बरसात नही होने से बारानी ग्वार तो बर्बादी की भेंट चढ़ गया वन्ही नहरी भी कम पानी मिलने से खराब हुआ है । खेतों को देखने के बाद अब तय शुदा है फसल पिछले साल से कम आएगी । पिछले साल भी आखरी की बरसात नही होने से बारानी ग्वार चौपट हो गया था मगर नहरी ग्वार की अच्छी पैदावार हुई । इस बार दोनो में टोटा है और कम फसल के साथ भाव भी गिरने लगे है । कुछ समय पहले वायदा में 4650 बिकने वाला ग्वार आज 4180 पर ही कारोबार कर रहा था । 

1 टिप्पणी:

moltol ने कहा…

इस साल बारिश ग्‍वार उत्‍पादक इलाकों में काफी कम हुई है। जैसलमेर एवं बाडमेर जैसे बडे जिले तो बोआई के लिए जरुरी पानी को ही तरस गए। उत्‍पादन निश्चित तौर पर प्रभावित होगा।