गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

वायदा बाजार का हीरो बेनूर

ग्वार के पिछले तेज भावों ने किसानो व्यापारियों दोनों को परेशान कर रखा है ! स्टाक और फसल का ग्वार न निगलते बनता है न उगलते बनता है इसी उधेड़बुन में भाव घटते घटते 4500 रूपये किवंटल तक आ गये है !पहले उम्मीद थी की वायदा में शामिल होते ही ग्वार तेज हो जायेगा मगर वायदा में आने के बाद तो नीचे कि तरफ ही सरक रहा है ! ताजुब इस बात का भी है कि वायदा में भी कारोबार बहुत कमजोर है !अभी तक कोई ऐसी बात नजर नही आती की भाव बढ़ जाये ! वायदा बाजार का हीरो बेनूर सा होगया है !फिर भी ग्वार कि ठसक तो देखिये 6 दिसंबर को जयपुर में पांच सितारा सेमिनार हो रही है जिसकी एंट्री फीस दस हजार रूपये रखी गई है !
           वायदा बाजार की कृर्षि जिंसो में आज कल तेल और अरंडा हीरो बना हुआ है ! अभी सटोरियों की इन पर नजरें इनायत है ! रोजाना की बड़ी तेजी मंदी बेवजह आये जा रही है !नई फसलें भी आने वाली है !देखते है आगे आगे होता है क्या !

1 टिप्पणी:

Astrologer Sidharth ने कहा…

5 दिसम्‍बर के बाद से आपने कोई नई पोस्‍ट नहीं लिखी :)

Astology Today by Sidharth Joshi