रविवार, 25 सितंबर 2011

राजस्थान में गुआर की बिजाई२७५० लाख हेक्टर में

गुआर की बिजाई पूरी हो चुकी है इस बार राजस्थान में २७५० लाख हेक्टर में गुआर की बिजाई हुई है जो लछ्य से ५० लाख हेक्टर ज्यादा है पर पिछले साल की ३००० लाख हेक्टर की बुवाई से कम ही है अच्छी समय पर हुई बरसात और धूप ने फसल को जोरदार बना रखा है इस बार व्यापारिक अनुमानों के अनुसार १ करोड़ ५० लाख बोरी की पैदावार पुरे भारत मै आने की उमीद है ऐसे में इसकी तेजी मंदी आने वाली गम की विदेशी मांग पर निर्भर करेगी पिछले २०१० /२०११ की तरह यदि मांग रहती है तो इसमें मंदी नही है पर मांग मै जरा सी भी सुस्ती रही तो एक बार इन ऊँचे भावों से बाजार धड़ाम कर के गिर सकते है तो सभी विकल्प खुले रखते हुए आने वाले समय का इंतजार करके ही मानसिकता बनानी चाहिए और सटोरिये क्या सोच रहे है इसकी थाह लेते रहनी चाहिए  
      

कोई टिप्पणी नहीं: