बुधवार, 30 सितंबर 2009

ग्वार में तेजी का रुख

ग्वार कल तेज रहा उपर का सर्किट लगा !काफी समय बाद ग्वार के लिवाल वायदा बाजार में मजबूत हुए है !फसल की रिपोर्ट लगातार खराब ही आ रही है हवा और गर्मी दोनों ने नुकसान पहुंचाया है !बारानी खेती में जहाँ ७० किलो बीघा का आने की उमीद थी वहीं अब २० से ३० किलो तक का ही उत्पादन होने का अनुमान है !थोडी घट बड के साथ ग्वार तेज ही रहने की उमीद है !

4 टिप्‍पणियां:

SUSHIL SONI ने कहा…

गवार मैं अ़ब मन मंदी का नहीं हैं
नवम्बर गवार २५०० का ध्यान हैं

Unknown ने कहा…

गुआर सीड ओक्टोम्बेर कटिंग नए आयाम के साथ स्थापित करेगी .......... जी सी चोरडिया ( विशेषज्ञ गुआर ) मोबाइल नो. ९२१४५०८५३२ वैधानिक चेतावनी :- बुधिजीवी वर्ग गुआर मैं बेचन का काम नहीं करे जी ( गुआर प्रेमियों के हित मैं जारी )

SUSHIL SONI ने कहा…

गवार मैं तेजी आते ही पशु आहार ................सोने की कली लगती हैं .......................
सभी को अपने विचार लीखने हैं ...........इश्वर की कृपा से गवार मैं तेजी जारी रहे ताकि सभी तेजी वालो को अपने विचार लीखने को मिले ......... ॐ साईं राम ..........सुशील सोनी

Astrologer Sidharth ने कहा…

यह बिल्‍कुल रॉ यानि गाढ़ी जानकारी है। इसे थोड़ा सा और विस्‍तार दें तो हम जैसे मूढ़ लोगों को भी कुछ सीखने को मिल जाएगा।