शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2010

राजस्थान मे 115 लाख बोरी ग्वार आजायेगा

ग्वार की बिजाई होकर फसल कटाई का समय चल रहा है !इस बार राजस्थान मे 2843lakh हेक्टर मे ग्वार की बिजाई हुई जो एक तरह से रिकार्ड है अगस्त सिप्तम्बर मे जोरदार बरसात के होने से ग्वार का उत्पादन अच्छा होने की और जा रहा है !प्रति बीघा 1quntal का ओसत माने तो राजस्थान मे 115 लाख बोरी ग्वार आजायेगा जो एक अच्छी और रिकार्ड उपज होगी !साथ ही हरियाणा मे 20 लाख,गुजरात 3 लाख ,up ,mp ,पंजाब मिलाकर 2 लाख बोरी आने की सम्भावना है इस तरह कुल मिलाकर 140 लाख बोरी उत्पादन का अनुमान है !जहाँ तक खपत की बात है पिछले 2009 -2010 मे 2 लाख 12 हजार टनग्वारगम का निर्यात हुआ था और घरेलु खपत 50 हजार टन की थी इस तरह ये खपत 95 लाख बोरी की बनती है !उत्पादन और पिछला स्टाक देखे तो लागत कम और फसल काफी बड़ी है !ये सभी बाते मंदी की सूचक है !आज हाजिर बाजार मे ग्वार का भाव 2010 का आल पेड़ रहा तथा आमदनी कुल 10 हजार बोरी की थी ये धीरे -धीरे बढ़ेगी !     

2 टिप्‍पणियां:

dharam chand sethia ने कहा…

keep posting sir...

SUSHIL SONI ने कहा…

garseed 115 lakh bori per rate expectaion kya hain