बुधवार, 30 सितंबर 2009
ग्वार में तेजी का रुख
शुक्रवार, 18 सितंबर 2009
ग्वार में बिना वजह तेजी मंदी
ग्वार दो दिन घटने के बाद फ़िर तेज रहा पर उपर के भावों को छू नही सका !दो दिन जो मंदी बनी थी उसे बीकानेर वाले तो समझ नही पाए क्योंकि लगातार मोसम साफ था और फसल को नुकसान पहुंचाने वाली हवाएं चल रही थी !अब तक का जो अनुमान है ग्वार की फसल पेंतीस लाख बोरी से ज्यादा नही आएगी इस फसल से तो तेजी बनती है पर गम की डिमांड पिछले साल जितनी ही रही तो अब जो भाव चल रहें है उसीके आस पास बाजार घूमता रहेगा !पिछले एक महीने को देखें तो बिना वजह घट बढ़ आती रही है कारण एग्री कोमोडिटी में सटोरियों की सबसे पिर्य जींस ग्वार ही है !इसही कोमोडिटी में आप को रोजाना नई बात सुनने को मिल जायेगी !चने का हाल तो बुरा हो ही गया राजस्थान सरकार ने लिमिट को लेकर कितनी तरह के आदेस निकले जग जाहिर हो गया की सरकार को व्यापर की समझ नही है !अगर समझ होती तो इस तरह के बार बार फेर बदल नही आते !
बुधवार, 9 सितंबर 2009
गवार आज रुका रहा
ग्वार मे आज थोडी घट बढ़ के साथ ही बाजार चला इसमे ज्यादा चाल नही आई आगे हलकी तेजी रहने का अनुमान है ! आज कई जगह बरसात होने से तेजी मे रुकावट आई फसलो की रिपोर्ट ३५ से ४० लाख बोरी की आ रही है फसल कम है पर गम का स्टॉक तेजी को रोक रहा है !