बुधवार, 30 सितंबर 2009

ग्वार में तेजी का रुख

ग्वार कल तेज रहा उपर का सर्किट लगा !काफी समय बाद ग्वार के लिवाल वायदा बाजार में मजबूत हुए है !फसल की रिपोर्ट लगातार खराब ही आ रही है हवा और गर्मी दोनों ने नुकसान पहुंचाया है !बारानी खेती में जहाँ ७० किलो बीघा का आने की उमीद थी वहीं अब २० से ३० किलो तक का ही उत्पादन होने का अनुमान है !थोडी घट बड के साथ ग्वार तेज ही रहने की उमीद है !

शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

ग्वार में बिना वजह तेजी मंदी

ग्वार दो दिन घटने के बाद फ़िर तेज रहा पर उपर के भावों को छू नही सका !दो दिन जो मंदी बनी थी उसे बीकानेर वाले तो समझ नही पाए क्योंकि लगातार मोसम साफ था और फसल को नुकसान पहुंचाने वाली हवाएं चल रही थी !अब तक का जो अनुमान है ग्वार की फसल पेंतीस लाख बोरी से ज्यादा नही आएगी इस फसल से तो तेजी बनती है पर गम की डिमांड पिछले साल जितनी ही रही तो अब जो भाव चल रहें है उसीके आस पास बाजार घूमता रहेगा !पिछले एक महीने को देखें तो बिना वजह घट बढ़ आती रही है कारण एग्री कोमोडिटी में सटोरियों की सबसे पिर्य जींस ग्वार ही है !इसही कोमोडिटी में आप को रोजाना नई बात सुनने को मिल जायेगी !चने का हाल तो बुरा हो ही गया राजस्थान सरकार ने लिमिट को लेकर कितनी तरह के आदेस निकले जग जाहिर हो गया की सरकार को व्यापर की समझ नही है !अगर समझ होती तो इस तरह के बार बार फेर बदल नही आते !

बुधवार, 9 सितंबर 2009

गवार आज रुका रहा

ग्वार मे आज थोडी घट बढ़ के साथ ही बाजार चला इसमे ज्यादा चाल नही आई आगे हलकी तेजी रहने का अनुमान है ! आज कई जगह बरसात होने से तेजी मे रुकावट आई फसलो की रिपोर्ट ३५ से ४० लाख बोरी की आ रही है फसल कम है पर गम का स्टॉक तेजी को रोक रहा है !

शनिवार, 5 सितंबर 2009

ग्वार वायदा जोरों पर चना ढीला

राजस्थान सरकार ने दालों की स्टाक लिमिट १०० टन करदी है इससे व्यापारियों को राहत मिली है पर चने की तेजी को भी रोक दिया है बीकानेर में चना स्टाक घट कर २ लाख बोरी रह गया है और वायदा व्यापार का रुझान भी कम हो गया है !सभी का ध्यान ग्वार की तरफ है जिससे इसमे तेजी मंदी का दोंर जोरों पर है ग्वार ओक्टूबर २४२५ हों कर २१०० हो गया और आगे भी इसी तरह का दोर जारी रह सकता है !पिछला स्टाक और स्टाक को देखें तो बडी तेजी मंदी नही बनती है पर सटोरिया गति विधि ग्वार में बिना वजह तेजी मंदी लाता रहेगा !पुराना गम १ लाख ५० हजार टन और ग्वार ३.५ लाख टन है नई फसल ग्वार सीड ३.५ टन होने का व्यापारिक अनुमान है !