शुक्रवार, 9 जुलाई 2010

ग्वार बारिश शुरू हुई तो बढ़ना शुरू

ग्वार बाजार अजीब तरह से चल रहा है बारिश शुरू हुई तो बढ़ना शुरू हो गया पिछले पांच दिनों मे १०% तेज हो गया और जुलाई २४३५ के भी उपर चला गया यानि वायदा मे २.७०%की तेजी आई जबकी हाजिर २३०७ पर ०.६१% मंदा था !इस तरह तो ग्वार को वायदा में चलते कम ही देखा है !हाँ मसाला वायदा जैसे हल्दी ,जीरा, कालीमिर्च आदी में ऐसा होता आया है !ग्वार की बिजाई के ५०%भाग मे बारिश हो चुकी है और मानसून का काफी समय बाकि है !आज कई जानकारों से बात की तो पाया की हल्दी की तरह कहीं ये वायदा भी परेशान नही करदे !चना पुरे साल सरकार के साथ रहा और महंगाई की हद से दूर रहा !

कोई टिप्पणी नहीं: